Grah


सावन के उपाय जो किस्मत चमकाएं

shivabhishek

सावन के उपाय जो किस्मत चमकाएं

 

सावन में प्रयास करें की मास पर्यंत (पूरे महीने ) व्रत करें और शिव पूजन करें  | यदि आप पूरे महीने व्रत नहीं रख सकते तो पूरे मास तामसिक भोजन से दूर रहें (मांस-मदिरा-प्याज-लहसुन इत्यादि और बाहर भोजन करने से बचें )| सावन के सोमवार और प्रदोष तिथि को तो कम से कम व्रत करें |

प्रतिदिन शिव पूजन करें - शिव पूजन विधि 

इस लिंक पर आपको पूजन विधि मिल जाएगी |

सावन में सभी दिन शुद्ध हैं,  किसी भी दिन किसी योग्य पुरोहित की सहायता से रुद्राभिषेक कर सकते हैं |


राशिनुसार अभिषेक सामग्री 

मेष ⇒ गुड अथवा गन्ने के रस से

वृषभ ⇒ कच्चे दूध अथवा दही से

मिथुन ⇒ हरे फलों का रस अथवा भंग मिश्रित ठंडाई से

कर्क ⇒ गौ-दुग्ध अथवा गंगाजल से

सिंह ⇒ शहद मिश्रित जल से अथवा गौ-घृत से

कन्या ⇒ भांग के शरबत से

तुला ⇒ ठन्डे और मीठे गौ-दुग्ध से अथवा सुगन्धित जल से करें

वृश्चिक ⇒ शहद अथवा गौ-घृत से

धनु ⇒गौ-दुग्ध अथवा केसर मिश्रित दूध से

मकर ⇒ सरसों के तेल अथवा तिल के तेल से

कुम्भ ⇒ तिल के तेल से अथवा सुंगधित तेल से

मीन ⇒ आम के रस से, शहद से अथवा नारियल पानी से


शिवमुट्ठी

सावन (श्रावण) मास में प्रत्येक सोमवार को शिव मुट्ठी चढ़ाई जाती है  -

प्रथम सोमवार को शिवलिंग पर एक मुट्ठी कच्चे चावल को चढ़ाया जाता है |

दूसरे सोमवार को शिवलिंग पर एक मुट्ठी सफ़ेद तिल चढाने का नियम है |

तीसरे सोमवार को शिवलिंग पर एक मुट्ठी खड़े मूंग को चढ़ाया जाता है |

चौथे सोमवार को शिवलिंग पर एक मुट्ठी जौ चढाने का नियम है |

इस वर्ष सावन में पांच सोमवार हैं तो पांचवें सोमवार को शिवलिंग पर एक मुट्ठी सत्तू  चढाने का नियम है |

 


इसके अतिरिक्त पूरे मास मन शुद्ध रख कर शिव-पंचाक्षर मंत्र, महामृतुन्जय मंत्र, रुद्राष्टक, शिव-तांडव स्तोत्र, अमोघ शिव कवच,

लिंगाष्टकम आदि किसी भी शिव स्तुति का पूर्ण लाभ प्राप्त होता है | शिव के पूजन में सामग्री से अधिक अपने भाव को चढाने से लाभ मिलता है |

Ψ नोट : जितने भी नीले रंगों से लिखे शब्द है उनको क्लिक कर के आप उसको विस्तार से पढ़ सकते हैं |

अन्य महत्वपूर्ण लिंक

वेदसारशिवस्तवः

सावन 2017

शिव के 19 अवतार

 सावन में दीपक जला कर करें कष्टों का शमन

Comments (0)

Leave Reply

Testimonial



Flickr Photos

Send us a message


Sindhu - Copyright © 2024 Amit Behorey. All Rights Reserved. Website Designed & Developed By : Digiature Technology Pvt. Ltd.