Grah


शारदीय नवरात्रि 2021

हिन्दू धर्म में नवरात्रि पर्व का विशेष महत्व है इससे आने वाले समय का आंकलन किया जाता है ।
शरद ऋतु में होने के कारण इस नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि कहा जाता है ।
इस बार का शारदीय नवरात्र 7 अक्टूबर से आरम्भ होगा और 14 को नवमी रहेगी अर्थात एक तिथि के क्षय के कारण 8 दिनों का नवरात्र मनाया जाएगा ।
15 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा ।
पंचांग भिन्नता के कारण किसी में चतुर्थी तिथि का क्षय है तो किसी में पंचमी तिथि का,पर नवरात्रि 8 दिनों की रहेगी सभी पंचांग इसपर एकमत हैं ।


घट स्थापना मुहूर्त

ऐसे तो 7 अक्टूबर को सूर्योदय से दोपहर 1:46 तक किया जा सकता है ।


विशेष शुभ मुहूर्त
प्रातः 5:57 से 6:46
मध्यान 11:27 से 12:14 (अभिजित मुहूर्त रहेगा)

माता का आगमन इस बार डोली पर हो रहा है और प्रस्थान भी डोली पर हो रहा है । माता डोली पर सवार होकर आती है तो इसे स्त्री शक्ति को मजबूती मिलने के रूप में देखा जाता है। साथ ही भूकंप, चक्रवात और भूस्खलन भी देखे जाते हैं । साथ ही राजनीतिक रूप से उतना शुभ नहीं माना जाता सम्पूर्ण विश्व में अनेकों स्थान पर राजनीतिक हलचल देखने को मिलेगी । अतः हम सब को इस नवरात्रि को जनकल्याण हेतु भगवती से आराधना करनी चाहिये ।
नवरात्रों में सप्तशती का पाठ, नवार्ण मंत्रों का जप करने से साधक सभी कष्टों से मुक्ति पायेगा और माता के आशीर्वाद से अनेकों लोगों को आश्रय देने में सक्षम बनेगा ।

अमित बहोरे
ज्योतिषाचार्य
प्रयागराज

Comments (1)

Dinesh Singh

Bahut thi achi aur nayi jankari dene ke liye dhanyawad panditji.

Leave Reply

Testimonial



Flickr Photos

Send us a message


Sindhu - Copyright © 2024 Amit Behorey. All Rights Reserved. Website Designed & Developed By : Digiature Technology Pvt. Ltd.