नंदी अवतार
- 01 February 2015
मिथुन (Gemini):
आर्थिक मामले -
2013 में व्यावसायिक क्षेत्र में ज्यादा मेहनत से सफलता मिलेगी, धार्मिक कार्यों में खर्च होगा, कर्ज चुकाने में सरलता रहेगी। नौकरी में लाभ मिलेगा. 01-06-2013 के दिन गुरु मिथुन राशि में आएगा जो आपकी हिम्मत और साहस में बढ़ाएगा। इसके बाद ही आर्थिक मामले नियंत्रण में आयेंगे ।
शेयर-सट्टा में समझदारी से दीर्घकालिक निवेश करें तभी आर्थिक लाभ अच्छा रहेगा ।
शिक्षा मामले -
वर्ष की शुरूआत में शनि तुला राशि में से गुजर रहा है जो आपकी राशि के पंचम भाव में रहेगा, इससे पढ़ाई में मुसीबतें आएंगी, पढ़ाई में कम अंक मिलेंगे या फेल हो सकते हैं। 01-06-2013 के बाद गुरु की दृष्टी उच्च शिक्षा दिलाने में सहायक है।जनवरी से मई तक का समय शिक्षा के लिहाज से कमजोर है।
स्वास्थ्य मामले-
स्वास्थ्य में चली आ रही परेशानी का अंत होगा, त्वचा सम्बन्धी रोग मौसम के बदलते समय परेशान कर सकता है ।
क़ानूनी मामले
कोर्ट-कचहरी के कार्य में तेजी आएगी, परन्तु कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा ।
दाम्पत्य और प्रेम सम्बन्ध -
जिनका विवाह नहीं हुआ है उनके विवाह का पर प्रबल योग है । गुप्त प्रेम सम्बन्ध के योग भी है ।
संतान का योग भी बना हुआ है । आध्यात्म से जुडाव बढेगा, मंत्र- तंत्र में रूचि रहेगी । लोन लेने से बचना होगा ।