Agni-Vaas (अग्निवास)
- 30 October 2019
नक्षत्र- विशाखा,
नक्षत्र देवता- इंद्राग्नी ,
नक्षत्र स्वामी- गुरू ,
नक्षत्र आराध्य वृक्ष- बबूल ( नागकेशर )
नक्षत्र पर्याय वृक्ष- पारिजात,
नक्षत्र गण- राक्षस,
नक्षत्र प्राणी- बाघ ,
नक्षत्र चरणाक्षर- ती,तो,ते,तू .
नक्षत्र तत्व- वायु,
नक्षत्र स्वभाव- रज.
नक्षत्र जन्मफल:-
द्वेषी जो दूसरे पर जलने वाला, लोभी, परन्तु तेजस्वी, बोलने में समर्थ वाग्मी, हरबात पर जघडनेवाला।
नक्षत्र से जुड़े काम और व्यवसाय:-
शोधकर्ता, वैज्ञानिक, सैनिक, सैन्य नेता, लेखक, राजनेता, वकील, सार्वजनिक वक्ता, आव्रजन अधिकारि, पुलिस गार्ड, मजदूर, फैशन मॉडल, भाषण (प्रसारक) से जुड़े व्यवसाय, धार्मिक कट्टरपंथि, नर्तक, शराब का व्यापारी आदि विषयोंमें रूचि रखनेवाले हो सकते है !