Amogh Shiv Kavach
- 24 June 2020
पंचम भाव में बैठा राहु शिक्षा के लिहाज से कोई अच्छी खबर नहीं दे रहा है,
उच्च शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयास बाधित होंगे आप नकारात्मक क्षेत्र में अपनी उर्जा लगायेंगे जिस से समय और धन दोनों ही व्यर्थ जायेगा |
किसी योग्य व्यक्ति की सलाह से काम करने से अच्छा फल मिल सकता है |
भाग्य का साथ आपके साथ है बस जरुरी है सही निर्णय की क्योंकि राहु आपको भ्रमित अवश्य करेगा |
राहु - केतु के उपाय करने से लाभ होगा |
नौकरी की तलाश वालों को भाग्यवश नया काम मिलेगा जिससे आपको धन लाभ होगा | धन के अपव्यय से बचेंगे तो आपके लिए अच्छा है |
कैसे होते हैं वृष (Taurus) राशि वाले जातक ?